UP बोर्ड ओरिजिनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका जाने

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र-सह-प्रमाणपत्र अब डाउनलोड हेतु उपलब्ध है | इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी परन्तु ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया के दौरान आप आधार OTP प्राप्त करेंगे अतः आपके आधार में मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए |

UP बोर्ड ओरिजिनल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका जाने

यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड हेतु जारी कर दी गयी है, जिसे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट डाउलोड करने के लिए नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक सम्बन्धित पेज पर पहुंचा जा सकता है। डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को पहले अपने आधार नंबर से एकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद अपने आधार नंबर/ मोबाइल नंबर/ यूजरनेम एवं ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद आपको सर्च बार में 'UP State Board' लिखकर सर्च करना होगा और फिर शो होने वाले हाई स्कूल या इंटर के लिंक पर क्लिक करके अपना यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं |

स्टेप - 1

  • डिजीलॉकर की वेबसाइट पर विजिट करें, वेबसाइट का इंटरफेस नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा दिखेगा |

  • अब Sign UP पर क्लिक करें |

स्टेप - 2

  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् वेबसाइट पर लॉग इन करें |
  • लॉग इन के पश्चात् बाएं तरफ दिए गए 'Issued Documents' पर क्लिक करें |

स्टेप - 3

  • यहाँ विभिन्न संस्थानों द्वारा जारी आपका प्रपत्र प्रदर्शित होगा |
  • अब यहाँ 'Get More Issued Documents' पर क्लिक करें |

स्टेप - 4

  • अब यहाँ 'State Government' सेक्शन में जाकर 'Uttar Pradesh' सेलेक्ट करें यदि उत्तर प्रदेश प्रदर्शित न हो रहा हो तो View All पर क्लिक करें  |

  • अब 'UP State Board of High School and Intermediate Education' चुनें |
  • अब आपसे नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की भांति X (हाईस्कूल) व XII (इंटरमीडिएट) कक्षा चुनने का विकल्प पूछा जाएगा, उचित विकल्प का चुनाव करें |

  • अब आपको अपना 'Roll Number' व उत्तीर्ण वर्ष का चुनाव करके नियम व शर्तें स्वीकार करने की सहमति प्रदान करनी होगी | 

  • अब 'Get Document' पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही वेबसाइट UP बोर्ड के सर्वर से सम्पर्क स्थापित करेगा व आपका दस्तावेज स्टेप-3 में बताए गए 'Issued Document' सेक्शन में उपलब्ध होगा |

  • अब आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं |
  • डाउनलोड किया हुआ सर्टिफिकेट कुछ इस प्रकार से दिखेगा |

दोस्तों ! आशा करता हूँ कि मेरा ये पोस्ट आप सबको पसंद आया होगा,  यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा तो कृपया हमारा पोस्ट लाइक करें व किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पोस्ट पर जरूर कमेन्ट करें |