आवेदन) समर्थ योजना 2020 | निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

समर्थ योजना 2020 के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण देकर हस्त शिल्प ,रेशम उत्पादन तथा बुनाई जैसे पारंपरिक सेक्टर में कौशल विकास को बढ़ावा देना और समाज के सभी वर्गो की अच्छी आजीविका के अवसर प्रदान करना

आवेदन) समर्थ योजना 2020 | निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण
samarth yojana

समर्थ योजना क्या है 

इसके तहत लाभार्थियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। समर्थ का मतलब हैं ” किसी कार्य को करने के लिए सक्षम बनाना” अर्थात पहले ट्रेंनिग देंकर लाभार्थी को सक्षम बनाया जाएगा उसके बाद उसें रोजगार मिलेंगा। इस योजना में महिलाओं को अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें लगभग 75% हिस्‍सा महिलाओं को दिया जाएगा। जिससे वों कार्य में दक्षता प्राप्‍त कर रोजगार प्राप्‍त कर सके व स्‍वयं को आत्‍मनिर्भर बना सके। जिससे स्‍त्री को पुरूषों के समान दर्जा मिलेंगा तथा वों भी समाज में सम्‍मान के साथ रह सकेगी। वर्तमान में देंश के 18 राज्‍यों में इस योजना को शुरू किया जाएगा। इन सभी राज्‍यों को मिलाकर लगभग 4 लाख सें भी अधिक लोगो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके बाद उन्‍हें कंपनी द्वारा रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।

समर्थ स्कीम डिटेल्स (हाइलाइट्स )

Scheme Name SAMARTH Scheme
Launched by Central Govt.
Ministry Ministry of Textile
Beneficiary Citizen of India
Start date to application Available Soon
Category Central Government Scheme
Status Active
Official website

चलिए जाने समर्थ योजना में किन राज्यों को चुना गया

देश के 18 राज्यों को SAMARTH Scheme के अंतर्गत चुना गया है| हरियाणा ,मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,मिजोरम ,अरुणाचल प्रदेश ,केरल ,तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश ,तमिलनाडु ,असम, मणिपुर ,झारखण्ड ,उत्तराखंड ,मेघालय ,कर्नाटक,त्रिपुरा , जम्मू कश्मीर और ओड़िसा इस सभी 18  राज्यों को शामिल किया गया था लेकिन इन 18 राज्यों में से सिर्फ 16  राज्यों ने MOU पर हस्ताक्षर किये है बाकि 2 राज्य जम्मू कश्मीर और ओड़िसा ने MOU पर हस्ताक्षर नहीं किये है वह इस योजना में शामिल नहीं हुए| संगठित क्षेत्र में (70 %) और पारम्परिक क्षेत्र (50 %)में  अनिवार्य मजदूरी रोजगार के साथ प्लेसमेंट जोड़ा हुआ कार्यक्रम और हर साल के लिए पोस्ट प्लेसमेंट |

जान ले   ऑब्जेक्टिव समर्थ स्कीम क्या है 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वस्त्र उधोग क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देगा | समर्थ योजना 2020 के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण देकर हस्त शिल्प ,रेशम उत्पादन तथा बुनाई जैसे पारंपरिक सेक्टर में कौशल विकास को बढ़ावा देना और समाज के सभी वर्गो की अच्छी आजीविका के अवसर प्रदान करना | समर्थ योजना 2020 के अंतर्गत मांग को संचालित  करने के लिए और प्लेसमेंट ओरिएंटेड नेशनल स्किल्स क़्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क ( NSQF)कम्प्लीट स्किलिंग कार्यक्रमों को संगठित टेक्सटाइल और सम्बंधित क्षेत्रो में रोजगार के अवसर प्रदान करना |इस योजना के द्वारा सभी वर्गों के लोगो में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा |

चलिए जान ले कि निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण योजना 2020 के मुख्य तथ्य क्या होने वाले है 

  • इस योजना के अंतर्गत देश के 18 राज्यों के 4 लाख लोगो को चुना जायेगा |
  • इस योजना के तहत कपड़ा उधोग क्षेत्र में आदमियों और महिलाओ को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  •  निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण योजना 2020 के ज़रिये प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोगो को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा|
  • इस योजना के तहत कपड़ा क्षेत्र में कौसल प्रशिक्षण प्राप्त करके वस्त्र उधोग से जुड़े विभिन्न क्षेत्रो में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है या अपना खुद का  कारोबार भी शुरू कर सकते है |
  • निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण योजना 2020  के अंतर्गत कटाई और बुनाई को छोड़कर पूरी मूल्य श्रृंखला को कवर किया जायेगा |
  • आधार ने मूल्यांकन के लिए न्यूनतम 80 % उपस्थिति  के साथ बॉयोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को सक्षम किया|
  • इस योजना के तहत धातु हस्त शिल्प ,कालीन ,हस्त कला हथकरधा आदि सम्बंधित कार्यो में कौसल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा |

आइये जाने समर्थ योजना के दस्तावेज़ क्या होंगे 

  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आइये जान ले समर्थ योजना  के लाभ क्या होंगे 

  • सबसे पहले तो बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध होंगा।
  • समर्थ योजना में महिलाओं की हिस्‍सेंदारी अधिक रखी गई हैं।
  • जिससें महिलाओं को प्रशिक्षण देंकर उन्‍हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • महिलाए रोजगार प्राप्‍त कर आत्‍मनिर्भर बनेगी।
  • इसें तहत पुरूषों को भी इसमें शामिल किया जाएगा जिन्‍हें भी प्रशिक्षण देंकर रोजगार के अवसर दिए जाएगे।
  • लाभार्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करके सभी लाभार्थिों को रोजगार भी दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही देंश की सरकार को भी इससे लाभ होगा।
  • देंश में बेरोजगारों को रोंजगार के अवसर प्रदान कर देंश की आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाया जा सकेगा।
  • इस योजना के तहत 18 राज्‍यों के 4 लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इसें तहत महिला सशक्तिकरण को भी बढावा मिलेंगा।
  • लाभार्थी को अलग – अलग क्षेंत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • जिसमें बुने कपडें, हस्‍तशिलप, कालीन, पोषाक व हथकरघा आदि का प्रशिक्षण मिलेंगा।

चलिए देख ले समर्थ योजना के उद्देश्य क्या है 

  • देंश में रोजगार के अवसर देंकर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना।
  • रोजगार के अवसर देंकर लोगो को आत्‍मनिर्भर बनाना।
  • इसके साथ ही समर्थ योंजना का मुख्‍य उद्देंश्‍य देंश में वस्‍त्र उद्योंग काे पुन: विकसित करना हैं।
  • इसके तहत लोगो रोजगार तो मिलेंगा ही लेकिन इसके साथ ही देंश में  फिर सें वस्‍त्र उद्योंग को विकसित किया जा सकेगा।
  • लोग एक ही छत के नीचें काम कर समानता की भावना का विकास करेगे।
  • अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर देंश की आर्थिक स्थिति को मजबुत करना।

योजना से संबंधित अन्‍य महत्‍वपूर्ण तथ्‍य क्या होंगे 

Samarth Yojana 2020 के तहत महिलाओं को 75 प्रतिशत भागीदारी दी जाएगी। ताकि वों प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रोजगार प्राप्‍त कर सके। इसमें देंश के 18 जिलों को शामिल किया गया हैं जो निम्‍न हैं जम्‍मु-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, हरियाणा,मेघालय, मध्‍यप्रदेंश, केरल,मिजोरम, अरूणाचल प्रदेंश, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, तेंलगाना, तमिलनाडू, असम, झारखंड, उत्‍तरप्रदेंश, आन्‍ध्रप्रदेंश शामिल हैं। योजना में लाभार्थियों को वस्‍त्र निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

चलिए जान ले समर्थ योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

देश के इन 16 राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चहिते है उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा क्योकि  अभी सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया को जारी नहीं किया है  जैसे ही समर्थ योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि और प्रकिया को जारी कर दिया जायेगा |हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे |इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

आइये जाने समर्थ योजना ऑनलाइन अप्लाई 

इस योजना का लाभ लेने के लिए या इसकी अधिक जानकारी लेने के लिए आपको इसकी अधिेकारिक साइट पर जाना होगा। इसके आवेदन के लिए भी आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको यहा दें रहें हैं उस पर क्लिक करके आप विभाग की अधिकारिक साइट पर पहुंच जाएगे। साइट पर जानें के लिए यहा क्लिक कर

समर्थ योजना के अर्न्‍तगत उपलब्‍ध कोर्सो की लिस्‍ट देख ले 

लाभार्थी इस योजना में उपलब्‍ध कोर्स जिनमें लाभार्थी को इसके तहत लाभ प्रदान किया जाता हैं उन्‍हें निम्‍न प्रकार से देंख सकता हैं:-

  • इस योजना के अन्‍र्तगत आने वाले कोर्सो की सूची देंखनें के लिए आपको यहा क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक होमपेंज खुलेंगा।
  • इस होमपेंज पर आपको समर्थ-Guidelines का Option दिखेंगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामनें कोर्स की PDF खुल जाएगी।
  • इस पीडीएफ में योजना की सभी जानकारी व कोर्स की लिस्‍ट मिल जाएगी जिसे आप आसानी से देंख सकते हैं।