फर्जी आदेश के जरिए कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों को राशन नहीं दे रहे जौनपुर के स्थानीय कोटेदार : रिषभ ठाकुर

ऐसा संज्ञान में आया कि जौनपुर के कुछ स्थानीय कोटेदार फर्जी आदेश के नाम पर लोगों को राशन नहीं दे रहे, इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी जौनपुर के नेता रिषभ ठाकुर नें आरटीआई के हवाले से प्राप्त जानकारी के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी के रवैये एवं फर्जी आदेश जारी करने को लेकर सवालिया रुख अपनाया |

फर्जी आदेश के जरिए कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों को राशन नहीं दे रहे जौनपुर के स्थानीय कोटेदार : रिषभ ठाकुर

जौनपुर के तमाम कोटेदार कार्ड धारकों को राशन देने से इसलिए मना कर रहे हैं कि कि अगर उनके घर में कोई भी एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 साल से ऊपर है तो कोविड-19 का टीका लगा होना चाहिए नहीं तो उनको राशन कार्ड से गल्ला नहीं दिया जाएगा | वही शासन- प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश नहीं है कि बिना टीकाकरण के लोगों को गल्ला ना दिया जाए जबकि गोदाम से सभी कोटेदारों को अप्रैल माह का पूरा पूरा गल्ला निर्गत कर दिया गया है ।

आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी रिषभ ठाकुर नें एक कोटेदार से बात की तो कोटेदार नें ऊपर से आदेश आने की बात कही एवं मांगे जाने पर आदेश की प्रति दिखाने में कोटेदार असमर्थ रहा अतः कोटेदार की प्रतिक्रया से हैरान होकर आम आदमी पार्टी के नेता नें कॉल करके जिला पूर्ति अधिकारी से पूछा और आरटीआई का हवाला देने पर जिला आपूर्ति अधिकारी नें कहा कि टीका अनिवार्य नहीं है लेकिन लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं इसलिए दबाव बनाने के लिए ऐसा कहा गया है और घर में कोई भी एक व्यक्ति टीका का इंजेक्शन लगवा ले जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो और कार्ड दिखा दे तो राशन मिल जाएगा | अजय प्रताप ने स्पष्ट किया कि शासन से कोई ऐसा आदेश नहीं है ।

ऐसे मे सवाल यह उठता है कि जब शासन से कोई आदेश नहीं है तो इस तरीके के फर्जी आदेश देकर आखिर जिला पूर्ति अधिकारी किसको खुश करना चाह रहे है । जबकि टीकाकरण का काम तो स्वास्थ्य विभाग का है ।

आम आदमी पार्टी के नेता नें पत्रकारों से बात करते हुए आरटीआई प्रति को दिखाया है एवं इस पूरे मामले को कोटेदारों के मदत से संगठित लूट का नाम दिया है एवं कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अभाव है जिसका फायदा उठाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है | जनता को नहीं पता कि खाद्य विभाग का कार्यालय कहाँ है एवं शिकायत कैसे करें अतः जो भी कोटेदार जनता को इस प्रकार परेशान करे उनके विरुद्ध नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज कराएँ |

Files