How to Setup Morpho For Bank BC
यदि हम डिजीपे, PMGDISHA या जीवन प्रमाण के लिए मॉर्फो सेटअप करते हैं तो वो बैंकिंग सर्विसेज में उपयोग नहीं होता इसलिए हमें इसके लिए दूसरा सेटअप करना होता है | आइए जानते हैं कि बैंक BC / CSP हेतु मॉर्फो कैसे सेटअप करें ?

- सारे ड्राईवर अन-इनस्टॉल करें |
सबसे पहले मॉर्फो डिवाइस को अपनें कम्प्यूटर से निकालकर अलग कर लें और अपने कम्प्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाकर मॉर्फो सम्बंधित सारे ड्राईवर अन-इनस्टॉल करें |
- फोल्डर डिलीट करें |
अब आप C ड्राईव से नीचे दिए फ़ोल्डर्स डिलीट कर दें |
अब अपना कम्प्यूटर रिस्टार्ट करें |
(यदि ऊपर दिया गया फोल्डर डिलीट न हो रहा हो तो अपना कम्प्यूटर रिस्टार्ट करके डिलीट करें, हो जाएगा |)
- अब आप गूगल क्रोम का सेटअप कर लें |
जानिए :- गूगल क्रोम सेटअप कैसे करें |
- अब नीचे दिए गए लिंक से हमारा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें और Install Software पर क्लिक करें |
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए
- सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इनस्टॉल करें |
- सॉफ्टवेयर कुछ इसी प्रकार से दिखाई देगा, Install Software पर क्लिक करें |
- सॉफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद अपना कम्प्यूटर रिस्टार्ट करें |
- मॉर्फो को अपनें कम्प्यूटर से कनेक्ट करें |
- अब आपका मॉर्फो डिवाइस उपयोग हेतु तैयार है |