पंचायत चुनाव हेतु चरित्र प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें ?

चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन करके हेतु नीचे स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस दिया गया है, कृपया उनका पालन करें |

पंचायत चुनाव हेतु चरित्र प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें ?
UPCOP Character Certificate

स्टेप -1 :

UPCOP ऐप इंस्टाल करें,

UPCOP App Google Play Store

इस ऐप को इनस्टॉल करने के 2 तरीके हैं |

क) गूगल प्ले स्टोर से UPCOP ऐप सर्च करके इनस्टॉल करें |
ख) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

https://play.google.com/store/apps/details?id=uttarpradesh.citizen.app

स्टेप - 2 :

इनस्टॉल किए गए ऐप को ओपन करें |

Open UPCOP App

स्टेप - 3 :

सेवाएं पर टैप करें |

UPCOP Services

(ऐप का सर्वर डाउन होने की वजह से ओपन होने में समय लग सकता है )

स्टेप - 4 :

भुगतान सेवाएं पर टैप करें |

UPCOP Paid Services

स्टेप - 5 :

चरित्र प्रमाणपत्र का चुनाव करें |

UPCOP Character Certificate

स्टेप - 6 :

Registration पर क्लिक करें |

UPCOP Registration Page

स्टेप - 7 :

मांगी गई सभी जानकारियों को अपनें दस्तावेज के अनुसार बिल्कुल सही-सही दर्ज करें |

जानकारी दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक कर दें |

UPCOP Registration Info Page

स्टेप - 8

थोड़ी प्रतीक्षा करें, यदि सर्वर डाउन होने की वजह से कोई एरर आ रहा हो तो बार-बार Get OTP पर क्लिक करें |

UPCOP Checking Username

UPCOP App Process

ऐप पर आपको विभिन्न प्रोसेस देखने को मिलेंगे परन्तु जबतक आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आता तबतक स्क्रीन पर बने रहें |

स्टेप - 9 :

अब आपके दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Register पर क्लिक करें |

UPCOP OTP Submit


अब आपके पास रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज आएगा और आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे |

अगले पेज पर हम जानेंगे कि किस प्रकार चरित्रप्रमाणपत्र का आवेदन, दस्तावेज अपलोअ एवं भुगतान किया जाता है |