पंचायत चुनाव हेतु चरित्र प्रमाणपत्र का आवेदन कैसे करें ?
चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन करके हेतु नीचे स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस दिया गया है, कृपया उनका पालन करें |

स्टेप -1 :
UPCOP ऐप इंस्टाल करें,
इस ऐप को इनस्टॉल करने के 2 तरीके हैं |
क) गूगल प्ले स्टोर से UPCOP ऐप सर्च करके इनस्टॉल करें |
ख) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
https://play.google.com/store/apps/details?id=uttarpradesh.citizen.app
स्टेप - 2 :
इनस्टॉल किए गए ऐप को ओपन करें |
स्टेप - 3 :
सेवाएं पर टैप करें |
(ऐप का सर्वर डाउन होने की वजह से ओपन होने में समय लग सकता है )
स्टेप - 4 :
भुगतान सेवाएं पर टैप करें |
स्टेप - 5 :
चरित्र प्रमाणपत्र का चुनाव करें |
स्टेप - 6 :
Registration पर क्लिक करें |
स्टेप - 7 :
मांगी गई सभी जानकारियों को अपनें दस्तावेज के अनुसार बिल्कुल सही-सही दर्ज करें |
जानकारी दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक कर दें |
स्टेप - 8
थोड़ी प्रतीक्षा करें, यदि सर्वर डाउन होने की वजह से कोई एरर आ रहा हो तो बार-बार Get OTP पर क्लिक करें |
ऐप पर आपको विभिन्न प्रोसेस देखने को मिलेंगे परन्तु जबतक आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आता तबतक स्क्रीन पर बने रहें |
स्टेप - 9 :
अब आपके दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Register पर क्लिक करें |
अब आपके पास रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज आएगा और आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जायेंगे |
अगले पेज पर हम जानेंगे कि किस प्रकार चरित्रप्रमाणपत्र का आवेदन, दस्तावेज अपलोअ एवं भुगतान किया जाता है |