एक अजीब मगर मस्त कहानी

आप इस जगह से जा सकते है मगर आपको कोई भी साधन नहीं मिलगा आपको पैदल ही जाना होगा,  यह काम और भी मुश्किल में था क्योकि अब हमे पैदल जाना होगा उधर कार बंद हो गयी है हमे देखना चाहिए की अगर कार चल सकती है तो हमारा समय बच सकता है सभी ने काफी कोशिश की थी मगर कार नहीं चल रही थी

एक अजीब मगर मस्त कहानी
ek ajib magar mast kahani

एक अजीब मगर मस्त कहानी 

अभी तक कोई भी तैयार नहीं हुआ है यह कब तक चलेगा, हमे जल्दी ही उस जगह पर पहुंचना होगा, अगर ऐसे ही सब कुछ चलता रहा तो क्या होगा यह बात पता है हम सभी उस शादी में देरी से पहुंचेंगे मगर कोई भी इस बात को नहीं सुन रहा है हमे जल्दी करनी होगी और अभी समय है तो हम निकल सकते है, यह गांव की शादी है और हमे शाम से पहले पहुंचना होगा, कुछ देर बाद सभी लोग तैयार हो गए थे और सभी साथ में अपनी कार से गांव की एक शादी में निकल गए थे,

वह उस शादी में जा रहे थे जिसमे सभी लोगो को बुलाया गया था यह उनके घर में पहली शादी थी, इसलिए कोई भी बाकी नहीं था, सभी लोग चल पड़े थे, मगर क्या वह सभी समय पर जा पायंगे, यह सब कुछ हम इस कहानी में आगे पढ़ेंगे, हम अब अपनी कहानी पर आते है जब सभी लोग चल पड़े थे तो उन्हें रास्ता काफी तय करना था क्योकि यह कोई छोटा रास्ता नहीं था बल्कि बहुत बड़ा रास्ता था जिसे समय पर तय करना जरुरी था नहीं तो यही कहा जायेगा की समय पर कोई भी नहीं आया है

भी मौसम अचानक ही खराब हो गया था बारिश बहुत तेज पड़ रही थी, इतनी तेज बारिश में कार नहीं चल रही थी इसलिए सभी लोग एक पास में ढाबा था उसी में जाकर खड़े हो गए थे यह बारिश भी अभी होनी थी, इस बारिश में कही पर भी नहीं चला जा रहा है अगर समय से निकले होते तो शायद हम और भी रासत तय कर चुके थे मगर अब क्या किया जा सकता है उन्होंने हमे कुछ दिन पहले बुलाया था मगर  हम काम की वजह से नहीं जा पाए थे,  

अब कुछ नहीं हो सकता है हमे इंतज़ार करना होगा उसके बड़ा ही कुछ हो सकता है बारिश को देखने पर यही लगता है की यह रुकने वाली नहीं है, सभी लोग इंतज़ार कर रहे थे इंतज़ार के अलावा कुछ नहीं हो सकता है कुछ देर बाद ऐसा लगा की अब बारिश रुकने वाली है क्योकि अब वह काफी कम भी हो गयी थी कुछ देर बाद बारिश हलकी हो गयी थी सभी लोग कार में बैठ गए थे उसके बाद वह सभी चल पड़े थे, उन्हें रास्ता भी जल्दी तय करना था इसी वजह से कार को काफी तेज चला रहे थे.

उनमे से एक ने कहा की हमे कार तेज नहीं चलानी चाहिए, मगर उन्हें तो जल्दी पहुचना था जल्दी में उन्हें यह भी ध्यान नहीं है की यह रास्ता अब ठीक नहीं है क्योकि अब पक्की सड़के यहां पर नहीं है, कार बहुत मुश्किल से चल रही थी तभी कार के सामने एक जानवर आ गया था उन्हें नहीं पता था की वह क्या है और उसे बचाने में कार एक पेड़ से टकरा गयी थी और बंद हो गयी थी अब उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं था अब कुछ भी नहीं हो सकता था क्या किया जाए यहां पर तो कोई नज़र नहीं आ रहा है,

यह सब कुछ कार तेज चलाने में हुआ था अगर कार को तेज नहीं चलाया गया तो ऐसा नहीं होता अब क्या करे सभी लोग यही सोच रहे थे, तभी एक आदमी आता है वह कहता है की आप यहां पर किसी परेशानी में है सभी ने पूछा की यहां पर कोई कार को ठीक कर सकता है उस आदमी ने यही कहा की यहां पर तो आपको कोई भी नहीं मिलेगा आपको किस जगह पर जाना है तभी वह पूछने लगे की यह गांव कितनी दूर है उस आदमी ने बताया की यह तो यहां से पांच किलोमीटर की दुरी पर है,

आप इस जगह से जा सकते है मगर आपको कोई भी साधन नहीं मिलगा आपको पैदल ही जाना होगा,  यह काम और भी मुश्किल में था क्योकि अब हमे पैदल जाना होगा उधर कार बंद हो गयी है हमे देखना चाहिए की अगर कार चल सकती है तो हमारा समय बच सकता है सभी ने काफी कोशिश की थी मगर कार नहीं चल रही थी अब कुछ नहीं हो सकता था अब हमे यहां पर कार के पास किसी को छोड़ना होगा और बाकी लोग आगे बढ़ते है,

हमे तो ऐसा लगता है की समय बहुत ज्यादा हो गया है मगर उनके पास अभी समय था सभी ने वही से पैदल ही उस रस्ते पर चलना शरू कर दिया था क्योकि अब कुछ भी नहीं हो सकता है अब उन्हें पैदल ही जाना होगा, वह रस्ते में सोचते हुए जा रहे थे अभी तक वह इतनी दुरी कभी भी पैदल चलकर नहीं तय नहीं की थी कुछ देर बाद ही वह तक जाते है और बैठ जाते है उनसे अब नहीं चला जा रहा था, क्योकि कुछ देर तक चलकर वह तक चुके थे,

अब कुछ भी नहीं हो सकता था उन्हें पैदल ही चलना था कुछ देर बाद वह फिर से चलने लगते है मगर कुछ दुरी के बाद वह फिर से तक जाते है यह दुरी तय करने में उन्हें काफी समस्या आ रही थी अब उनसे नहीं चला जा रहा था यह सब कुछ कैसे हुए था वह जानते थे तभी एक कार आती हुई नज़र आयी थी सभी ने यही सोचा की इनसे लिफ्ट मांगते है और उन्हें लिफ्ट मिल गयी थी यह कार भी उसी शादी में जा रही थी उनकी मदद हो गयी थी,

वह शादी में पहुंच गए थे मगर वही जानते है की यह सब कुछ कैसे हुआ था वह बहुत परेशान थे मगर शादी में आ गए थे ज्यादा देर तो नहीं हुई थी मगर वह बहुत तक गए थे सभी ने पूछा की ऐसा लगता है, की यह सभी शादी में भागकर आये है बहुत थके हुए लग रहे है कोई नहीं जानता था की क्या हुआ था मगर वह सभी जानते थे की वह किस तरह शादी में गए है, बहुत ज्यादा समय हो गया है 

आशा करती हु कहानी पसंद आई होगी आप सभी को