यदि मनी ट्रान्सफर का बिजनेस करते हैं तो हो जाएँ सावधान

यदि आप मनी ट्रान्सफर एजेंट हैं या बनाना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें अन्यथा आपकी एक गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है और जेल तक पहुँचा सकती है |

यदि मनी ट्रान्सफर का बिजनेस करते हैं तो हो जाएँ सावधान

यदि आप भी UPI गूगल पे, फोनपे इत्यादि से अपनें ग्राहकों के खाते में मनी-ट्रान्सफर का उपयोग करते हैं तुरंत सजग हो जाएँ ये आपको जेल तक पहुंचा सकता है |
जी हाँ आपनें सही पढ़ा क्योंकि UPI व्यक्तिगत उपयोग हेतु उपलब्ध होता है अर्थात UPI का उपयोग करके आप कोई खरीददारी कर सकते हैं, दोस्तों-रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं परन्तु किसी ग्राहक के खाते में पैसे भेजना कानूनन अवैध है इसके लिए आपको किसी कम्पनी का मनी-ट्रान्सफर सर्विस लेना होगा आइए विस्तार से समझते हैं |

क्या कहते हैं नियम ?


UPI व्यक्तिगत उपयोग हेतु उपलब्ध होता है अर्थात UPI का उपयोग करके आप कोई खरीददारी कर सकते हैं, दोस्तों-रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते हैं परन्तु किसी ग्राहक के खाते में पैसे भेजना कानूनन अवैध है | यदि आप ऐसा करते हैं तो पैसे भेजने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है और पैसे प्राप्तकर्ता व्यक्ति आपका करीबी माना जाता है और यदि उस पैसे से वो कोई कोई गैरकानूनी गतिविधि करता है, आतंकवादी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसके अपराध में आपको भी लिप्त मानकर आपके ऊपर भी विधिपूर्वक कार्यवाही की जाती है |
हाल ही में ऐसा एक केस दिल्ली में आया था जहाँ से एक मनी ट्रान्सफर एजेंट नें पेटीएम UPI के उपयोग से पैसे ट्रान्सफर किया था और प्राप्तकर्ता ने उस पैसे का उपयोग आतंकवादी गतिविधि में उपयोग किया था जिसमें मनी-ट्रान्सफर एजेंट पर भी आतंकवाद में सम्मिलित होने जैसी कार्यवाही की गई थी |

अतः UPI अथवा अपनें बचत/चालू खाते से आप सिर्फ व्यक्तिगत या बिजनेस के लिए पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं (बिजनेस का अर्थ मनी-ट्रान्सफर का बिजनेस कदापि नहीं हैं ) |
यदि आप किराना कि दुकान अथवा कुछ इस तरह का बिजनेस करते हैं तो अपनें होलसेलर को आप अपनें खाते से भुगतान कर सकते हैं |

यदि ऐसा है तो बिजनेस ऐप किसलिए होता है ?


बिजनेस ऐप आपके स्वयं के बिजनेस (मनी ट्रान्सफर को छोडकर) के लिए होता है जिसके जरिये आप अपनें ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं या पैसे भेज सकते हैं, इसका उपयोग सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि पर्सनल ट्रांजेक्शन और बिजनेस ट्रांजेक्शन का हिसाब अलग-अलग जोड़ा जा सके |

मनी ट्रान्सफर का बिजनेस है क्या करूं ?


यदि आप मनी ट्रान्सफर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम NPCI द्वारा प्रमाणित किसी कम्पनी से मनी ट्रान्सफर कि सुविधा लेनी होगी, भारत में ऐसी कम्पनियां सैकड़ों कि संख्या में हैं |

मनी ट्रान्सफर सर्विस पर्सनल मनी ट्रान्सफर से किस प्रकार अलग है ?


पर्सनल मनी ट्रान्सफर में आपको जिम्मेदार मानते हुए मनी ट्रान्सफर होता है जबकि मनी-ट्रान्सफर कम्पनी वाले ट्रान्सफर में ऐसा नहीं होता यहाँ जो व्यक्ति आपके पास जो ग्राहक मनी ट्रान्सफर कराने आया है उनका नाम और मोबाइल नंबर मांगा जाता है, इसके बाद उनके नंबर पर OTP भेजकर नंबर वेरीफाई किया जाता है और उस वेरीफाई हुए मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता को जिम्मेदार मानते हुए मनी ट्रान्सफर होता है |
परन्तु ऐसा सिर्फ पच्चीस हजार रूपये या उससे कम के धनराशि तक ही प्रभावी होता है, इससे अधिक की मनी ट्रान्सफर करने के लिए आपके ग्राहक का आधार कार्ड (अथवा सरकार द्वारा जारी कोई एक आईडी प्रूफ) मांगा जाता है और आईडी प्रूफ को जिम्मेदार मानते हुए मनी ट्रान्सफर किया जाता है वर्तमान समय में ज्यादातर कम्पनियां आधार नंबर और ग्राहक का फिंगरप्रिंट ले लेती हैं जिससे कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो पाता |
हालाँकि यहाँ ध्यान देने योग्य है कि ये सर्विस फ्री नही होते है मनी ट्रान्सफर कम्पनी प्रति ट्रांजेक्शन आपसे कुछ निश्चित शुल्क भी लेते हैं जो कि 0.30 से 0.75% तक हो सकता है अतः आपको अपनें ग्राहकों से भी चार्ज करना होगा |

मनी ट्रान्सफर सर्विस कैसे लें ?


नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप मनी ट्रान्सफर कि सर्विस ले सकते हैं, इस सर्विस का रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 1,000 रूपये है (इसके आलावा कोई मासिक या सालाना चार्ज नहीं है ) |
मनी ट्रान्सफर करने का शुल्क वर्तमान में 0.30% है व 24 घंटे हेल्पलाइन से सहायता प्राप्त कर सकते हैं |

सफल भुगतान के 48 घंटों के अंदर ही हम आपके दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करेंगे |