यूपी स्कॉलरशिप 2020 (UP Scholarship 2020) : छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी
यूपी स्कॉलरशिप 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और तक भरा जायेगा छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी

यूपी स्कॉलरशिप 2020 (UP Scholarship 2020) : छात्रवृत्ति / वजीफ़ा की पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश राज्य में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार यूपी स्कॉलरशिप योजना ले कर आयी है। जिसके द्वारा राज्य के प्री मैट्रिक 9 वीं-10 वीं और पोस्ट मैट्रिक 11 वीं-12 वीं कक्षा के छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप 2020 दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए यूपी स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उप स्कालरशिप 2020 के लिए राज्य सरकार ने उप स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2020 आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जारी कर दिया है। यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2020 केवल वही छात्र-छात्राएँ भर सकते हैं जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय सालाना 2 लाख 50 हज़ार या इससे कम (सामान्य वर्ग के वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम) है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के द्वारा भी यूपी स्कालरशिप 2020 के लिए फॉर्म भर सकते हैं। UP Scholarship 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप 2020 (UP Scholarship 2020)
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने प्री-मैट्रिक 9वीं, 10वीं और पोस्ट-मैट्रिक 11वीं, 12वीं के लिए छात्रवृत्ति की योजना शुरू की है जिसके द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए कुछ राशि का योगदान दिया जाता है। यूपी स्कालरशिप 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 जुलाई 2020 से जारी कर दिया गया है। यूपी स्कालरशिप 2020 की महत्त्वपूर्ण तिथियों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी सारिणी देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
कार्यक्रम | प्री मैट्रिक (कक्षा 9 – 10) |
पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 – 12) |
पोस्ट मैट्रिक (अन्य कोर्स) |
---|---|---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 24 जुलाई 2020 | 1 अगस्त 2020 | जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 20 अगस्त 2020 | 25 अगस्त 2020 | अक्टूबर 2020 |
फॉर्म पूरा भरने की अंतिम तिथि | अगस्त 2020 | अक्टूबर 2020 | अक्टूबर 2020 |
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि | 26 अगस्त 2020 | आवेदन भरने के 7 दिन के अंदर | अक्टूबर 2020 |
यूपी स्कॉलरशिप पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- किसी स्कूल / कॉलेज / इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी में होना चाहिए।
- प्री मैट्रिक कक्षा 9 के लिए आवेदक 8 वीं पास होना चाहिए व 9 वीं में नामांकित होना चाहिए।
- प्री मैट्रिक कक्षा 10 के लिए आवेदक 9 वीं पास होना चाहिए व 10 वीं में नामांकित होना चाहिए।
- पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 के लिए आवेदक 10 वीं पास होना चाहिए व 11 वीं में नामांकित होना चाहिए।
- पोस्ट मैट्रिक कक्षा 12 के लिए आवेदक 11 वीं पास होना चाहिए व 12 वीं में नामांकित होना चाहिए।
- दशमोत्तर : किसी भी यूजी/पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट परीक्षा में नामांकित होना चाहिए।
यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2020
प्री मैट्रिक (कक्षा 9 व 10) और पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11, 12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत उम्मीदवारों को समय पर छात्रवृत्ति फार्म ऑनलाइन 2020 स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। UP स्कालरशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। छात्र उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आप्लिकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आप यहाँ पर नीचे दी गयी लिंक से भी अपना UP Scholarship Online Form 2020 प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र : यूपी स्कॉलरशिप 2020 आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
छात्र पंजीकरण / स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन |
सभी तरह के छात्र यहाँ अपना पंजीकरण कर सकते हैं | |
- Pre Matric / दशम :- कक्षा 9-10 के बच्चे इसका उपयोग करेंगे, यदि कक्षा 9 में पंजीकरण हुआ है तो कक्षा 10 में फ्रेश / नवीन पंजीकरण नहीं होगा बल्कि नवीनीकरण करना होगा |
- Post Matric (Intermediate) / दशमोत्तर :- कक्षा 11-12 के बच्चे इसका उपयोग करेंगे, यदि कक्षा 11 में पंजीकरण हुआ है तो कक्षा 12 में फ्रेश / नवीन पंजीकरण नहीं होगा बल्कि नवीनीकरण करना होगा |
- Post Matric (Other Than Intermediate) / दशमोत्तर :- कक्षा 11-12 के अलावा अन्य बच्चे इसका उपयोग करेंगे, यदि कोर्स के पूर्व कक्षा में पंजीकरण हुआ है तो अगली कक्षा में फ्रेश / नवीन पंजीकरण नहीं होगा बल्कि नवीनीकरण करना होगा |
नवीन विद्यार्थी लॉग इन |
- ऊपर सिर्फ नवीन छात्रों का ही लॉग इन होगा, यदि रिन्यूअल किया गया है तो, रिन्यूअल छात्रों के लॉग इन हेतु लिंक नीचे दिया गया है |
Renewal / नवीनीकरण विद्यार्थी लॉग इन हेतु |
आधिकारिक वेबसाइट : scholarship.up.nic.in
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, आधार OTP द्वारा वेरिफिकेशन होता है )
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए नहीं )
- निवास प्रमाण पत्र
- अ-स्थायी निवास का दस्तावेज (रेंट अग्रीमेंट, रिश्तेदार के यहाँ है तो घोषणापत्र, पोस्टपेड मोबाइल बिल इत्यादि कुछ भी)
- 8 वीं कक्षा का अंकपत्र प्रमाणपत्र (सिर्फ दशवीं कक्षा के विद्यार्थी के लिए |)
- 10 वीं कक्षा का अंकपत्र व प्रमाणपत्र |
- 12 वीं या पूर्व कक्षा का कक्षा का अंकपत्र व प्रमाणपत्र (इन्टरमीडिएट के अतिरिक्त अन्य दशमोत्तर छात्रों के लिए |)
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- विद्यालय / शिक्षण-संस्थान में जमा फीस की रशीद
आवेदन शुल्क
- सभी वर्गों के लिए – निःशुल्क
यूपी स्कॉलरशिप 2020 के लिए कैसे करें आवेदन ?
- नए उम्मीदवार – नए उम्मीदवार यूपी स्कालरशिप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- पुराने उम्मीदवार – पुराने उम्मीदवारों को आवेदन के लिए अपना पुनःरजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवेदन करने से पहले कृपया सभी दस्तावेज साथ रखें।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फॉर्म 3 दिनों के भीतर फॉर्म जमा करें।
यूपी स्कॉलरशिप 2020 की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहाँ से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।
- प्री मैट्रिक के लिए यहाँ क्लिक करें।
- पोस्ट मैट्रिक के लिए यहाँ क्लिक करें