इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करेंगी पीएचडी
इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करेंगी शोध, यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर होती है संगीत की पढ़ाई

इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करेंगी पीएचडी
इटली की अभिनेत्री एवं ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली जौनपुर जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में शोध करेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने उन्हें संगीत से पीएचडी कराने की अनुमति दे दी है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं। इसी के चलते विदेशों के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ना चाहते हैं। यहां से शिक्षा लेना चाहते हैं। इतालवी अभिनेत्री जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में अपने देश में परचम लहरा चुकी है।
वह संगीत में बोलिवो ओपेरा शैली की गायकी के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करने के लिए आवेदन किया है, जिसे कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। वे मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, सितार वादक निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा आदि कलाकारों के साथ फ्यूजन कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संगीत की पढ़ाई नहीं होती लेकिन विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़ और गाजीपुर के कुछ कालेजों में स्नातकोत्तर स्तर पर संगीत की पढ़ाई की व्यवस्था है। इसी आधार पर जियोकोंडा को संगीत में पीएचडी कराने की अनुमति मिली है
जौनपुर, जेएनएन। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं, वहीं विदेश के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुडऩे को उत्सुक दिख रहे हैं। इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली भी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करेंगी। उनके आवेदन पत्र पर कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है।
विश्वविद्यालय की तरफ से कुछ वर्ष पहले नौकरी पेशा व अन्य क्षेत्रों में जुड़े लोगों को पेड सीट पर पीएचडी करने के लिए विधायी समिति में नियम लागू किया गया था। जिसके तहत तीन लाख रुपये फीस जमा करनी होती है। इसी क्रम में इटली की फिल्म अभिनेत्री जियोकोंडा ने भी आवेदन कर रखा है। इसके बाद इनके विषय का चयन व गाइड की प्रक्रिया शोध उपाधि समिति की बैठक में लिया जाएगा। इनको भी आम शोध छात्रों की तरफ छह माह का कोर्सवर्क करना होगा।
किसी महाविद्यालय के संगीत शिक्षक होंगे गाइड
विश्वविद्यालय परिसर में संगीत का कोई शिक्षक नहीं है। ऐसे में यहां से संबद्ध किसी महाविद्यालय के शिक्षक के अंडर में ही यह पीएचडी करेंगी। जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक भी हैं। ये मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरण, गीनो बैंक, निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।
तीन लाख देनी होती है फीस
इटली की फिल्म अभिनेत्री जियोकोंडा वेसचिल्ली ने विश्वविद्यालय में संगीत विषय से पीएचडी करने के लिए आवेदन कर रखा था। इस पर कुलपति प्रोफेसर डा.राजाराम यादव ने अपनी अनुमति दे दी है। विश्वविद्यालय में नौकरी पेशा व अन्य क्षेत्रों से जुड़े ऐसे लोग जो पीएचडी करने के इच्छुक हैं उनको भी पेड सीट पर पीएचडी की अनुमति दी जाती है। इस नियम के लिए विश्वविद्यालय के विधायी समिति में अनुमति दी गई है। इसमें तीन लाख रुपये विश्वविद्यालय की फीस देनी होती है।
-डा.राजकुमार सोनी, मीडिया प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय।